= पुलिस टीम ने चलाया विशेष चैकिंग अभियान
= पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे वाहनों की ली तलाशी
= यातायात व कोविड गाइड लाइन के नियमों के उल्लंघन पर वसूला जुर्माना

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी है। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पर्वतीय क्षेत्र तक ना पहुंचे इसके लिए चौकी पुलिस खैरना की टीम ने हाईवे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एक-एक कर वाहनों की तलाशी ली गई। कोविड व यातायात के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी वसूला गया।

उच्चधिकारियों के निर्देश पर हाईवे पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। विधानसभा चुनाव में नगदी, शराब समेत चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री कि पहुंच पहाड़ में ना हो इसके लिए बुधवार को चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाईवे पर छडा़ बाजार के समीप विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे वाहनों की एक-एक कर तलाशी ली। इस दौरान कोविड गाइड लाइन उल्लंघन पर बीस चालान कर दो हजार तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन पर 6 चालान कर छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, राजेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।