= बॉर्डर पर हुई जांच में हुआ खुलासा
= रानीखेत, नैनीताल तथा हल्द्वानी के लोग भी संक्रमित
= होम आइसोलेट के दिए गए निर्देश
(((दलिप नेगी/हरीश कुमार/अंकित सुयाल की रिपोर्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में मुंबई तथा कोलकाता के पर्यटको समेत रानीखेत, अल्मोड़ा, हल्द्वानी के लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेट के निर्देश दिए हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देख बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर शिविर के जरिए निगरानी बढ़ा दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को बिना जांच के आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। बीते सोमवार को हुई जांच में मुंबई के दो व कोलकाता के एक पर्यटक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि दो नैनीताल, एक हल्द्वानी, एक रानीखेत, एक उपराडी़, तथा एक ताडी़खेत के यात्री में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुंबई तथा कोलकाता के पर्यटको से संपर्क साध वापस लौटने के निर्देश दिए हैं जबकि हल्द्वानी, नैनीताल, रानीखेत, उपराडी़, ताड़ीखेत के के लोगों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा है। मंगलवार को भी बॉर्डर पर सौ से ज्यादा यात्रियो के स्वैब के नमुने जुटाए गए। इस दौरान डा. अंशुल सिरोही, एसआई सुनील गोस्वामी, भावना जोशी, चेतन जोशी, देवेंद्र रावत आदि मुस्तैद रहे।