= विशालकोट गांव के युवक के रूप में हुई पहचान
= प्रशासन की टीम ने किया घटनास्थल का मौका मुआयना
= पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के असल कारणों का खुलासा

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

भुजान रिची मोटर मार्ग पर विशालकोट गांव के समीप मिले नर कंकाल की शिनाख्त विशालकोट गांव के युवक के रूप में हुई है। तहसीलदार रानीखेत ने घटनास्थल पर पहुंचे मौका मुआयना किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार को भुजान रिची मोटर मार्ग पर विशालकोट गांव के समीप बरसाती गधेरे में नर कंकाल मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। लकड़ियां लेने गई महिलाओं ने नर कंकाल देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना गांव तक पहुंचाई गई वहीं प्रशासन को भी सूचना दी गई। रविवार को रानीखेत तहसील से तहसीलदार निशा रानी टीम के साथ विशालकोट पहुंची। मौका मुआयना किया। आसपास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव की शिनाख्त विशालकोट गांव के किशन सिंह (48 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में की गई। चर्चा है कि युवक लंबे समय से हल्द्वानी के एक होटल में कार्य करता था दीपावली के बाद से उसका कुछ अता पता नहीं था। तहसील प्रशासन के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने मामले के खुलासे की मांग की है।