= छीमी एकादश को तीन विकेट से दी शिकस्त
= स्वर्गीय धीरेंद्र सुयाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
स्वर्गीय धीरेंद्र सुयाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बडैत एकादश टीम की टीम के नाम रहा। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ कुंदन चिलवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।
ढोकाने स्थित खेल मैदान में स्वर्गीय धीरेंद्र सुयाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला छीमी एकादश व बडैत lएकादश के मध्य हुआ। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन चिलवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कुंदन चिलवाल ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया साथ ही कहा कि बेहतर खेल की बदौलत भविष्य संवारा जा सकता है। फाइनल मुकाबले में छीमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बडैत एकादश की टीम के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। इस दौरान मयंक सुयाल, मदन सुयाल, धीरज कांडपाल, मनोज भंडारी, नीरज सुयाल, अंकित सुयाल आदि मौजूद रहे।