= मारपीट कर लूट लिए बीस हजार नगद, मोबाइल तथा सामान
= बमुश्किल बच निकल काकडी़घाट पहुंचकर व्यापारियों को बताई आपबीती
= व्यापारियों ने उठाई लूट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
((( महेंद्र कनवाल/भाष्कर आर्या/संजय कुमार की रिपोर्ट)))
गांवों में अराजकता जोर पकड़ती पकड़ती जा रही है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे सटे खान गांव के समीप फेरीवाले के साथ मारपीट कर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। फेरी करने वाले व्यक्ति ने काकड़ीघाट बाजार पहुंचकर क्षेत्रवासियों को सूचना दी जिससे हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने घटना वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
खैरना बाजार क्षेत्र में रहने वाला शेरदीन आसपास के गांवों में फेरी लगाकर रोजगार चलाता है। गुरुवार को वह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे खान, डूंगरा व आसपास के गांवों में फेरी को गया था। वापसी में खान गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी अल्टो व बाईक में सवार कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। बेवजह ही उसके साथ मारपीट की साथ ही उसके पास रखे बीस हजार रुपये तथा मोबाइल व सामान भी लूट लिया। शेरदीन जैसे तैसे जान बचाकर भागा। काकडीघाट बाजार पहुंचकर व्यापारी नेता महेंद्र कनवाल को आपबीती बताई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। शेरदीन के अनुसार करीब चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया वह जैसे तैसे उनके बीच से निकलकर भाग आया। व्यापारियों ने वारदात में शामिल अराजक तत्वो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।