= तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
= कोसी नदी की ओर पलटने से बाल-बाल बचा वाहन

(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर आठ जिंदगियां बाल-बाल बच गई। संयोगवश वाहन कोसी नदी की ओर नहीं पलटा और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने एक-एक कर यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला।
बेरीनाग निवासी वाहन चालक प्रदीप गुरुवार को वाहन यूके जीरो 04 टीए 1930 में आठ यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर रवाना हुआ। हाईवे पर खीनापानी के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन हाईवे किनारे पथरीली जमीन पर रपटते हुए हाईवे किनारे अटक गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर चालक समेत आठ लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित रहे। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया यदि वाहन कोसी की ओर पलटता तो बड़ी घटना सामने आ सकती थी।