= कई वर्ष बीते पर आज तक नही हो सकी तैनाती
= बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को करना पड़ता है लोगो को दूरदराज रुख
= समय समय पर उठती है मांग पर आजतक नही हुई सुनवाई
= सैकडो़ गांवो के हजारो लोग सीएचसी बेतालघाट पर निर्भर
(((हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती न होने से सैकड़ों गांवों के हजारों वाशिंदे परेशान हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाकर उपचार कराना मजबूरी बन चुका है। आरोप लगाया है कि कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती नहीं की जा रही। क्षेत्रवासियों ने विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की मांग उठाई है।
बेतालघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के सैकड़ों गांवों के हजारों परिवार निर्भर है। गांव के लोग उपचार के लिए सीएचसी पहुंचते हैं पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के चलते बेहतर उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ के अभाव में लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं की जा रही जबकि सीएचसी बेतालघाट में स्त्री रोग के साथ ही अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता है। विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से अस्पताल रैफर सेंटर बन चुका है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलीप सिंह नेगी, मनोज पडलिया, तारा सिंह, दयाल सिंह, पुष्कर सिंह, गुड्डू वर्मा आदि लोगों ने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की पुरजोर मांग उठाई है उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।