= 70 से ज्यादा ग्रामीणों की हुई आंखों की जांच
= 12 लोगों के मोतियाबिंद का होगा निशुल्क ऑपरेशन

(((सुनील मेहरा/हरीश चंद्र/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल चिलियानौला के तत्वाधान में गांवों में विशेष नेत्र जांच शिविर अभियान तेज हो गया है। रिची भुजान मोटर मार्ग पर स्थित नौघर क्षेत्र में लगे शिविर में 70 से ज्यादा लोगों के आंखों की जांच की गई। 12 लोगों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय रेफर किया गया।
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित नौघर चिकित्सालय में बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में नेत्र शिविर लगा। आसपास के क्षेत्रों के करीब 70 से ज्यादा ग्रामीणों के आंखों की जांच कर निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई साथ ही करीब 12 ग्रामीणों को निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अस्पताल रेफर किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डा. नीतू मेहरा के नेतृत्व में चिलियानौला स्थित बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल से पहुंची टीम ने ग्रामीणों को आंखों की सुरक्षा के लिए विशेष एहतियात बरतने का भी आह्वान किया। शिविर में कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन किया गया। इस दौरान आरएस मेहरा, लक्ष्मण सिंह, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।