= ग्राम प्रधान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
= मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग
= उपप्रधान पर कर चुके जानलेवा हमला, प्रधान पति को भी मिल चुकी जान से मारने की धमकी
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के चौरसा गांव की ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप गांव में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे दो सगे भाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि दोनों भाई पूर्व में उपप्रधान पर जानलेवा हमला कर चुके हैं वहीं उसके पति के को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। ग्राम प्रधान ने मामले पर कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
चौरसा गांव की ग्राम प्रधान सविता बिष्ट ने उपजिलाधिकारी राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा। गांव के ही पवन कुमार व प्रकाश चंद्र पर अराजकता का आरोप लगाया। उप जिलाधिकारी को बताया कि दोनों सगे भाई आए दिन गांव में शांति भंग कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही गांव के उप प्रधान कृष्ण कुमार पर जानलेवा हमला कर चुके हैं बमुश्किल ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर घायल उपप्रधान को गरमपानी स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना भवाली में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। बताया कि बीते माह उसके पति संजय बिष्ट के साथ भी दोनों आरोपित अभद्रता कर चुके हैं वहीं उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। लगातार अराजकता से गांव में भी भय का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अराजकता से कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है। ग्राम प्रधान ने दोनों भाइयों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चेतावनी भी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ ले आंदोलन शुरू किया जाएगा।