= विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को भेजा नोटिस
= जल्द जवाब देने के दिए निर्देश

(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। नियमो के उल्लंघन पर राजनैतिक दलो से जुड़े लोगो को नोटीस जारी किए गए है। प्रशासन ने जल्द नोटिस का जवाब देने के भी निर्देश दिए है।
पहला मामला कालाढूंगी से जुडा़ है।रिटनिंग अधिकारी ने आप पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कबड्वाल को 10 जनवरी को बिना अनुमति के बेल, बसानी, फतेहपुर में जनसंपर्क करने पर नोटिस दिया गया है वहीं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के जनसंपर्क अधिकारी को भी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि जनसंपर्क अधिकारी ने बीती 10 जनवरी को विज्ञप्ति जारी कर बताया की कैबिनेट मंत्री ने विजयपुर धमोला में शपथ ग्रहण समारोह किया। इसमें अनेक लोगों का उल्लेख किया गया जो कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन है। हल्द्वानी के रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदेश को 10 जनवरी को पटेल चौक आदि क्षेत्रों में बिना अनुमति जनसंपर्क करने पर नोटिस दिया है। लालकुआं में भी भाजपा नेता कमलेश चंदोला को नोटिस देकर कहा कि पाँच से अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क किया जो नियमों का उल्लंघन है। सभी को जल्द नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।