= दस.दिनों से भी अधिक समय से क्षेत्र में पड़ा पानी का अकाल
= पांच सौ मीटर दूर स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से कर्मचारियों को ढोना पड़ रहा पानी

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पुलिस चौकी खैरना क्षेत्र में पेयजल संकट चरमराने आने से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में पांच सौ मीटर दूर स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से मजबूरी में पानी ढोना पड़ रहा है। पानी की व्यवस्था कर कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आवासीय परिसर व पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले दस दिनों से भी अधिक समय से पानी को हाहाकार मचा है। अस्पताल व पुलिस चौकी क्षेत्र के करीब पचास से ज्यादा परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरी में सुबह-शाम ठंड होने के बावजूद मजबूरी में कर्मचारियों को पांच सौ मीटर दूर स्थित प्राकृतिक जलस्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। स्वजनों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के बाद कर्मचारी ड्यूटी निभा रहे हैं। अस्पताल के आवासीय परिसर तथा अस्पताल में पेयजल संकट होने से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व तमीरदारो को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोविडकाल में ड्यूटी निभा रहे स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को पेयजल दिक्कतों का सामना करने से स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।