= नलकूप में तकनीकी खराबी से आई दिक्कत
= टैकरो से पेयजल आपूर्ति में जुटा पेयजल विभाग
= जल्द दिक्कत दूर कर आपूर्ति दुरुस्त करने का दावा

((( हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

शहर के सरस मार्केट क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। संबंधित विभाग टैंकरो से पानी की आपूर्ति करने में जुटा हुआ है। संबंधित विभाग ने दावा किया है की जल्द ही तकनीकी दिक्कत दूर कर आपूर्ति सुचारु कर दी जाऐगी। सप्ताहभर से जगदंबा नगर के लोग पानी का संकट झेल रहे थे। रविवार को जैसे ही नलकूप सही हुआ तो देर रात सरस मार्केट का नलकूप खराब हो गया। इससे वहां निवास कर रहे सरकारी कर्मचारियों को पानी के टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है।
एक हफ्ते से जगदंबा नगर में पानी नहीं आ रहा था। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुचारू हो पाई। वहीं देर रात सरस मार्केट का नलकूप भी खराब हो गया है। इससे कुमाऊं आयुक्त आवास व अन्य सरकारी आवासों का पानी बंद हो गया है। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार देर रात अचानक नलकूप में तकनीकी खराबी आने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित हुई है। दावा किया है की दो दिन में मोटर की मरम्मत कर पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।