= भुजान रिची तथा भुजान बेतालघाट मार्ग की बदहाली से चढा़ पारा
= जल्द मार्ग दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन का ऐलान

(((हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

ग्रामीण सड़को की बदहाली से आखिरकार मातृशक्ति का सब्र जवाब दे गया। रिची भुजान तथा भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने से रोष जताया। उपेक्षा पर आगामी विधानसभा चुनाव की चेतावनी दे डाली।

ग्रामीण सड़को की बदहाली से चापड़ गांव की महिलाओं का पारा चढ़ गया।रविवार को सड़क पर उतर रोष जताया। गांव की स्वयं सहायता समूह से जुडी़ महिलाओं ने रिची भुजान तथा भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। कहा की मोटर मार्ग पर जगह जगह गड्डे होने से दुघर्टना का खतरा बना हुआ है। आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बाईक सवार रपटकर चोटील हो चुके है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नही की जाऐगी। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द मोटर मार्गो को दुरुस्त नही किया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।