= स्कूली नौनीहालो में लगातार हो रही कोरोना की पुष्टि
= सभी को होम आइसोलेट के निर्देश
= एक तहसील कर्मी भी कोरोना पोजेटिव
= भुजान में 165 की आरटीपीसीआर जांच

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

कोरोना का ग्राफ तेजी से बड़ता ही जा रहा है। जीआइसी धनियाकोट में 53 नौनिहालों के संक्रमित मिलने के बाद अब बेतालघाट ब्लाक के जीआइसी जितुवापीपल में 13 तथा जीआइसी गरजोली में तीन नौनिहालों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि तहसील कोश्या कुटोली में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है।स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितो को होम आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है।

जेएनवी गंगरकोट(सुयालबाडी़), जीआइसी गरमपानी तथा धनियाकोट में नौनीहालो के संक्रमित पाए जाने के बाद अब बेतालघाट ब्लाक के ही जीआइसी जीतुवापीपल में 13 तथा जीआइसी गरजोली में तीन नौनीहालो में संक्रमण की पुष्टी हुई है।जबकि तहसील कोश्या कुटोली में कार्यरत एक कर्मचारी भी संक्रमित है। लगातार बड़ रहे कोरोना के मामलो से स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन भी सख्ते में आ गया है।हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितो को होम आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है वही कान्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमुने जुटाने का कार्य भी शुरु कर दिया है।प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीस पंत के अनुसार सभी एहतियातन कदम उठाने शुरु कर दिए गए है।
पंहाड़ के एंट्री पांइट पर डटे कोरोना वारियर्स
संक्रमण की बड़ती रफ्तार के साथ ही पहाड़ के एंट्री पांइट पर आरटीपीसीआर जांच तेज कर दी गई है। नैनीताल व अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने डेरा डाल दिया है।रविवार को डा.शिखा जोशी व डा. अंशुल सिरोही के नेतृत्व में तराई से पहाड़ जा रहे लगभग 165 लोगो की आरटीपीसीआर जांच की गई। बिना जांच के आगे बढने पर रोक लगा दी गई। एक एक कर सभी 165 लोगो की जांच हुई। इस दौरान देवेन्द्र उप्रेती,प्रियंका धानिक,भुवन जोशी,चेतन जोशी,अनिल, देवेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।