= इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ वीआरएस का पत्र
= नौकरी करने में जताई असमर्थता, चुनाव ड्यूटी से भी दूर रहने का निर्णय
= लंबे समय से उठ रही ग्रेड पे की मांग़
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उत्तराखंड पुलिस में 4600 ग्रेडपे की मांग पूरी नहीं होने से जवान ने स्वैच्छिक वीआरएस की मांग कर डाली है । ग्रेड पे नहीं बढ़ने पर नौकरी को ठुकराने का निर्णय लिया। पत्र के इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।
इंटरनेट मीडिया में वायरल पत्र मे लमगड़ा थाने में तैनात 2001 बैच के आरक्षी योगेश ने कहा है कि लंबे समय से पुलिस में सेवाएं देने के बावजूद भी अब तक 4600 ग्रेड पे लागू नहीं हो सका। पत्र में कहा कि पूर्व में 16 वर्षो में नियम लागू किया जा रहा था। लेकिन अब 21 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल सका है।
बीते 21 अक्टूबर को स्मृति दिवस के मौके पर भी सीएम ने सार्वजनिक मंच से इसकी घोषणा की। लेकिन सिर्फ इस बैच के बाद के कांस्टेबलों के साथ छलावा हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रेड पे की मांग को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान है। सरकार मांग पूरी नहीं करत सकती तो उनका वीआरएस स्वीकारे। वह अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी ड्यूटी करने में अक्षम है। पत्र के वायरल होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।