= बिना जांच आगे बढ़ने पर मनाही
= गाइड लाइन के पालन का आह्वान
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
नैनीताल व अल्मोडा़ जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में 40 लोगो के आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए गए। लोगो को संक्रमण की रोकथाम को जागरुक भी किया गया। पहाड़ को आवाजाही कर रहे लोगो से जांच कराने का आह्वान किया गया।
भुजान क्षेत्र में शनिवार को डा. विजय पाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर जांच शिविर लगाया। पहाडी़ क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे चालीस लोगो की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए गए। टीम ने आसपास के गांवो के लोगो से भी जांच कराने की अपील की। आवाजाही करने वाले लोगो को बिना जांच आगे बढ़ने की अनुमति नही दी गई। लोगो को संक्रमण की रोकथाम को कोविड गाइड लाइन के नियमों के पालन का आह्वान किया गया। इस दौरान सूरज सिंह तडा़गी, देवेंद्र सिंह रावत, चेतन जोशी, गोविंद सिंह, दीपक कुमार, शेखर आदि मौजूद रहे।