= हाईकोर्ट के जस्टिस भी कोविड़ पाँजिटिव.
बार एंड़ बेंच के बीच बैठक में निर्णय, कुछ देर मे जारी होगा नोटिफिकेशन
= जजों समेत 60 स्टाँफ के भी जांच के लिये सेंपल

(((नैनीताल से तनुजा बिष्ट की रिपोर्ट)))

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में कोरोना ने दस्तक दी है। हाईकोर्ट में जस्टिस कोविड़ पाँजिटिव हुए हैं और जस्टिस खुल्बे की पत्नी भी कोरोना पाँजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। हांलाकि कोरोना पाँजिटव 4 लोगों के हाईकोर्ट परिसर मे आने से आज स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की है करीब 60 लोगों के कोविड़ जांच के लिये नमूने लिये गये हैं। नैनीताल बीडी पाण्डे अस्पताल के सीएमएस डाक्टर धामी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि आज सभी वीवीआईपी जजों के टेस्ट किये गये हैं और स्टाफ का भी सेंपल लिये गये हैं। डाक्टर धामी से फोन से बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट में ही एक काउण्टर तैयार किया गया है जिसमें सेंपलिंग की जा रही है और अभी सब अंड़र कंट्रोल है।


हाईकोर्ट में होगी आँन लाइन सुनवाई

हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक के बाद आज दिन के वक्त बार और बेंच की बैठक भी हुई है जिसमें निर्णय लिया गया है कि अब वर्चुवल माध्यम से ही सुनवाई होगी। बैठक के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने कहा कि जस्टिस मैठाणी के कोविड़ पाँजिटिव आने से सोमवार से आँन लाइन सुनवाई के लिये सहमति बनी है और जल्द ही नोटिफिकेशन भी आ जायेगा। वहीं सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम तक जारी होने वाले नोटिफिकेश में हाईकोर्ट के साथ कई और जिलों के जिला कोर्ट में सुनवाई के लिये निर्देश जारी हो सकते हैं।