= बजट स्वीकृति व ठेकेदार को एक करोड़ भुगतान के बावजूद नहीं हुआ मोटर मार्ग में सुधार
= जगह जगह बना है दुर्घटना का अंदेशा

(((भाष्कर आर्या/हरीश चंद्र/पंकज नेगी/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोला मोटर मार्ग के लिए बजट की स्वीकृति होने व ठेकेदार को करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान हो जाने के बावजूद बदहाल पड़े मोटर मार्ग की सुध न लेने पर अब ग्रामीणो का सब्र जवाब देने लगा है। ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न किए जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे दी है।

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोना मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए सरकार ने करीब तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की तब मोटर मार्ग पर कार्य शुरू हुआ पर एकाएक बीच में ठेकेदार ने मनमानी कर कार्य रोक दिया इस बीच संबंधित विभाग ने ठेकेदार को करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया पर मोटर मार्ग जगह-जगह बदहाल हालत में है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो चुके हैं वहीं जगह-जगह दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। खस्ताहाल मोटर मार्गो को दुरुस्त करने की मांग उठाई जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। विभागीय हीलाहवाली तथा ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बजट स्वीकृत होने के बावजूद विभागीय अनदेखी व ठेकेदार की मनमानी से बेहतर सड़क सुविधा का लाभ ही गांवो के लोगो को नहीं मिल रहा। ग्राम प्रधान भास्कर आर्या, महेश चंद्र, प्रेम प्रकाश, भुवन चंद, सोबन सिंह, भास्कर गजरोला, किसन राम, हरीश गिरी, गजेंद्र सिंह आदि लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा।