= टीकाकरण में बढचढ़ कर भागीदारी कर रहे नौनीहाल
= जागरुकता अभियान भी शुरु
(((सुनील मेहरा/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
कोवैक्सीन टीकाकरण अभियान में नौनीहाल बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे है। दूसरे दिन जीआइसी हल्सों कोरण, रातीघाट, बेतालघाट तथा भुजान इंटर कालेज में नौनिहालों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान में नौनीहाल उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे है।
15 से 18 वर्ष के नौनीहालो को टीकाकरण महाअभियान जोर पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को अभियान के दूसरे दिन जीआइसी हल्सोकोरण में 91, रातीघाट 141, बेतालघाट 111 तथा जीआइसी भुजान में 172 नौनिहालों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थय विभाग की टीम ने नौनीहालो को संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया।पांच जनवरी को जीआइसी धनियाकोट तथा बेतालघाट में टीकाकरण शिविर लगेगा। इस दौरान रितिका लोहनी,विश्वा नेगी,सीमा आर्या, ममता बिष्ट,जानकी खनायत,उषा देवी,हेम लता,गीता देवी,माया देवी आदि मौजूद रहे।