corona-virus

पिछले 17 मई से लगातार पांच टीमें गांवों में जांच में जुटी
3822 लोगो की हुई जांच 401 संक्रमित,436 की रिपोर्ट आना बाकि
कल यानी रविवार को गरजोली तथा सीएचसी गरमपानी में होगी सैंपलिग

गरमपानी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग किस मेहनत से धरातल पर जुटा है यह आंकड़े गवाही दे रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक में पिछले 12 दिन में कुल 3822 लोगों के स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे गए। लगभग पांच टीमें सैंपलिंग अभियान मे जुटी हुई हैं।खास बात यह भी है की टीम के सदस्यों ने बीते 17 मई से अवकाश भी नहीं लिया है।

गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से डटा है। प्रबंधन के अनुसार 17 मई से पांच टीमों में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिन का भी अवकाश नहीं मिला है। पांच टीमों ने तमाम गांवों में रिकॉर्ड 3822 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें से 401 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 436 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। रविवार यानी कल ब्लॉक के गरजोली गांव व सीएचसी गरमपानी में सैंपलिंग अभियान चलेगा। शनिवार को मिली रिपोर्ट में 14 घोडिया हल्सों,1 चंद्रकोट, 1 सोनली तथा गरमपानी में भी 1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टी हुई है।