= बिना मास्क के बाजार में टहल रहे लोग
= भारी न पड़ जाए नियमो की अनदेखी
= जागरूकता अभियान का भी नही हो रहा असर

(((फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक तथा लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो के बावजूद लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा़ने पर आमादा है। पुलिस प्रशासश तथा स्वास्थ्य विभाग की अपील का भी लोगो पर असर नही हो रहा ऐसे भी संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है।
कोसी घाटी क्षेत्र में आसपास के क्षेत्रो से खरीददारी करने बाजार क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगो को कोरोना का जरा भी भय नही रह गया है। लोग बिना मास्क के ही बाजार क्षेत्र में पहुंच रहे है। शारारिक दूरी के नियमो को भी ताक पर रखा जा रहा है। एक ओर पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार एहतियात बरतने का आह्वान कर रहा है। लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है बावजूद कई लोग निमयों की धज्जियां उडा़ने पर आमादा है। बिना मास्क बाजार पहुंचने से संक्रमण का खतरा भी बड़ता ही जा रहा है।स्थानीय लोगो में भय है।नियमों की अनदेखी किए जाने से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने नियमो की अनदेखी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।