= केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ली जिला समन्वय व निगरानी समिति की बैठक
= रामगढ़ नथुवाखान मार्ग चौडी़करण कार्य जल्द शुरु करने के निर्देश
(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))
केन्द्र सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उन्हें समयबद्व तरीके से धरातल पर उतारें। यह बात केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सर्किट हाउस मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कही। कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें चलाई जा रही है उनका जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुये अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।
सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि चिकित्सालयों मे जितने भी उपकरण है वहां तकनीशियन तैनात करने के निर्देश दिये। जप्रतिनिधियों द्वारा बताया कि लालकुआं पीएचसी सेन्टर में टैक्नीशियन का पद सृजित नही होने के कारण लालकुुआ क्षेत्र की लाखों आबादी के लोगो को एक्सरे के लिए हल्द्वानी आना पडता है। जिसे गम्भीरता से लेते हुये मंत्री सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पद सृजित हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश के साथ ही उन्होने दूरभाष पर सचिव स्वास्थ्य से इस हेतु वार्ता की। कहा जनपद मे जितने भी पीचसी एवं सीचसी सेन्टर हैं वहां आक्सीजन कन्सटैनर स्थापित किये जाएं जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जनपदो के सभी पीएचसी एवं सीएचसी सेन्टरों में 263 आक्सीजन कन्सटेनर स्थापित किये गये है तथा 574 आक्सीजन कन्सटेनर स्टोर मे अतिरिक्त भी रखे है इनकी समय-समय पर जांच की जाती है। जनप्रतिनिधियो ने बैठक मे बताया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों के पीएचसी एवं सीएचसी सेन्टर समय से पहले बन्द हो जाते है जिस पर सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को समय-समय पर ऐसे चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश बैठक मे दिये। कोरोना की तीसरी लहर के मददेनजर हल्द्वानी मे डीआडीओ द्वार निर्मित कोविड चिकित्सालय का समय एक्सटेंशन करने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिये। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एचटीएच मे दूरदराज पर्वतीय क्षेत्रों सेे आ रहे मरीजो को आयुष्मान कार्ड पर सुविधायें नही मिलने की शिकायतें आये दिन मिल रही है जिस पर सांसद ने मुख्य चिकित्सालधिकारी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दियें। सीएमओ ने बताया कि जनपद मे प्रथम डोज 99.45 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है तथा दूसरी डोज भी 81.44 प्रतिशत लोगों को लगा दी गई है।
सिचाई विभाग की समीक्षा के दौरान आपदा दौरान क्षतिग्रस्त गौलापार खेडा क्षेत्र की नहर ध्वस्त हो गई थी जिससे काश्तकारों को सिचाई की भारी दिक्कत झेलनी पड रहा था। सिचाई नहर का विभाग द्वारा 4 करोड का स्टीमेट शासन को भेजा गया है मगर अभी तक धनराशि प्राप्त नही हुई है।मामले को गम्भीरता से लेते हुए सांसद अजय भट्ट ने सचिव सिचाई से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र धनराशि नहर मरम्मत हेतु उपलब्ध कराने को कहा साथ ही चोरगलिया ट्रंचवियर हेतु वन विभाग से शीघ्र स्वीकृति लेने के निर्देश भी अधिशासी अभियन्ता सिचाई को दिये। विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि तल्ली हल्द्वानी में पेयजल योजना का शिलान्यास कई माह पहले हो चुका है लेकिन 50 मीटर लाइन ना डालने केे कारण पानी अभी तक चालू नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिह ने अधिशासी नलकूप को तीन दिन के भीतर 50 मीटर लाईन डालकर पानी सुचारू करने को कहा। उन्होने रामगढ से नथुवाखान सडक चौडीकरण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये साथ ही हैडाखान-मुरकुटिया मार्ग को ठीक करने के निर्देश भी दिये। समीक्षा मे मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद मे मनरेगा मे प्राप्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय कर दिया गया है। उन्होनेे बताया कि एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत 295 लक्ष्य के सापेक्ष 315 समूहों का गठन कर दिया गया है। बैठक में दीन दयाल योजना,प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना,राष्टीय सामजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री कृषि, बीमा योजना मिड डे मील, कौशल विकास योजना, उज्जवला योजना,डिजिटल इण्डिया, परम्परागत कृषि विकास योजना,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्टीय खादृय योजना, सर्व शिक्षा अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक नवीन दुम्का, राम सिंह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सचिन नेगी, लाल चन्द्र सिंह, रूपा देवी, पुषा नेगी, लक्ष्मण सिंह खाती,देवेन्द्र बिष्ट, डीएफओ टीआर बीजू लाल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, ईई लोनिवि रविन्द्र कुमार, डीपीओ मकुल चौधरी,डीएसओ मनोज बर्मन, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।