= योजना में प्रयुक्त निर्माण सामग्री व कुशल श्रमिकों का भुगतान अटका
= ग्राम प्रधान संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
(((हरीश कुमार/अंकित सुयाल/पंकज भट्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक में मनरेगा योजना में प्रयुक्त सामग्री तथा कुशल श्रमिकों का भुगतान न होने से ग्राम प्रधान संगठन का पारा चढ़ गया है। प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने जल्द भुगतान न होने पर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
एक ओर मनरेगा योजना के तहत रोजगार देने के लाख दावे किए जाते हैं पर दूसरी ओर धरातल में स्थिति उलट है। बेतालघाट ब्लॉक में मनरेगा में हुए निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्री का कई महीनों से भुगतान ही नहीं हो सका है वहीं योजना के तहत कार्य करने वाले कुशल श्रमिकों का भुगतान भी अटका है जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मनरेगा योजना में प्रयुक्त निर्माण सामग्री का भुगतान ना हो पाने से पंचायत प्रतिनिधि कर्जदार बने हुए हैं ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व ग्राम प्रधान शेखर दानी के अनुसार कई बार निर्माण कार्यों में प्रयुक्त धन राशि के भुगतान की मांग उठाई जा चुकी है वही कुशल रोजगार श्रमिकों का भुगतान न होने से श्रमिकों के आगे भी रोजगार का संकट बना हुआ है। आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। संगठन के प्रदेश सचिव ने तत्काल भुगतान किए जाने की मांग उठाई है कहा है की पूरे ब्लॉक में लगभग 70 से 80 लाख रुपये बकाया है पर भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान ना हुआ तो फिर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन को विवश होना पड़ेगा।