garampani-pull

पुल पर एक साथ निकल रहे भारी भरकम वाहन
बुनियाद में भी है नुकसान, ऐसे में खतरा बढ़ा

गरमपानी : सामरिक व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रानीखेत पुल पर कई वजनी वाहन एक साथ गुजरने से पुल पर खतरा लगातार बढ़ रहा है। पुल की बुनियाद में कोसी नदी के वेग से पहले ही दरार आ गई हैं। अब लगातार भारी भरकम वाहनों के गुजरने से लगातार पुल पर संकट मंडराने लगा।

पहाड़ के तमाम महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ने वाला कोसी नदी पर बने रानीखेत पुल के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। बीते दिनों कोसी नदी के तेज वेग से बुनियाद पर गहरे जख्म हुए तो अब नियमों का उल्लंघन कर पुल पर एक साथ बाहर कई भारी-भरकम वाहन गुजर रहे हैं। जिससे पुल पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से पुल पर गुजर रहे हैं जबकि नियमानुसार एक बार में एक ही वाहन पुल पर निकलने चाहिए। पुल को सौ वर्ष पूरे हो चुके हैं ऐसे में लगातार ओवरलोड वाहनों के पुल पर आवाजाही से खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। लोगों ने पुल पर एक बार में एक ही वाहन की आवाजाही करने तथा अन्य नियमों का पालन करवाए जाने की मांग प्रशासन से की है।