= सभी को विद्यालय में किया गया होम आइसोलेट
= हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने 496 नौनिहालों के लिए स्वैब के नमूने
*(((विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))*
कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकाएक तेज हो गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाड़ी) में 11 नौनिहाल समेत प्रधानाचार्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय के 496 नौनिहालों के आरटीपीसीआर जांच के नमूने जुटा जांच को भेज दिए हैं।
नगरीय क्षेत्र के साथ पर्वतीय क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे है। अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में बीते माह कुछ अध्यापकों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब 11 नौनिहालों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। सीएचसी गरमपानी के कोरोना नोडर अधिकारी मदन गिरी तथा गिरीश पांडे ने इसकी पुष्टि की है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर विद्यालय में अध्ययनरत करीब 496 नौनिहालों के आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। एकाएक 11 नौनिहाल व प्रधानाचार्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने से विद्यालय प्रबंधन भी सख्ते में है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए है। 11 नौनिहालो तथा प्रधानाचार्य को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है ।