= 17545 करोड़ रुपयो की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
= विपक्षियो को लिया निशाने पर राज्य को लुटने का लगाया आरोप
= कार्यक्रम में उमडा़ जनसैलाब
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से पहाड़ से संपर्क साधा। 17545 करोड़ रुपयो की योजनाओं का लाकार्पण कर विपक्षियों पर भी खूब निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा की योजनाओं को धरातल में उतारने में विपक्षी दलो ने सालो लगा दिए।डबल इंजन की सरकार में योजनाए आकार ले रही है सपने साकार हो रहे है। जनता से कहा की किया की योजनाओं को धरातल में उतारने वालो को माफ नही करना चाहिए। कार्यक्रम में लोगो का सैलाब उमड़ा। कई लोग भारी भीड़ के कारण मायूस होकर वापस लौट गए।
गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज मैदान से पहाड़ से करीबी जताई। कहा की विपक्षी दलो ने उत्तराखंड राज्य को दोनो हाथो से लूटा। योजनाओ को बनाने में सालो का समय लगाया। पहाड़ में सुविधाए उपलब्ध कराने की सोच ही नही रखी। कहा की अब डबल इंजन की सरकार विकास योजनाओं के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। योजनाएं बनाकर धरातल में उतारी जा रही है।बिना नाम लिए विपक्षी दलो पर खूब तंज कसे। जनता से ही तमाम सवाल किए। राज्य की बदहाल हालत की जिम्मेदार लोगो को सबक सिखाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की कुछ लोग अफवाह फैलाते है ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरुरत है। प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी भाषा में नव वर्ष तथा उतरैणी की बधाई दी। कार्यक्रम को सीएम पुष्कर धामी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा।भारी भीड़ होने के चलते कई लोगो को मायूस होकर वापस लौट गए।