= नए वर्ष के जश्न में अराजकता नही होगी बर्दाश्त
= नाइट कर्फ्यू का भी होगा गंभीरता से पालन
(((अंकित सुयाल/भाष्कर आर्या/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))
नए साल के जश्न की तैयारी के बीच पुलिस ने भी अल्मोड़ा नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगाए गए नाईट कर्फ्यू के नियमों के पालन को पुलिस ने कमर कस ली है।वहीं होटल में शराब परोसने वालो पर भी शिंकजा कसने की तैयारी कर ली गई है।चौकी इंचार्ज खैरना के अनुसार अराजकता कतई बर्दाश्त नही की जाऐगी।
अल्मोडा़ व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर नए वर्ष पर निगरानी तेज करने की रणनिति तैयारी कर ली गई है। नए साल पर जश्न मनाने वालो पर कडी़ निगरानी रखी जाऐगी। वहीं सरकार के कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने को लगाने गए नाइट कर्फ्यू के पालन को भी पुलिस टीम मुस्तैदी से जुटेगी। बॉर्डर क्षेत्र से पहाड़ आवाजाही करने वालो पर भी नजर रखी जाऐगी। अराजकता का माहौल न हो इसके लिए भी होटल तथा रैस्टोरैंट में शराब परोसने वालो पर कडी़ कार्रवाई होगी। अल्मोडा़ व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर स्थित चौकी खैरना के जवान नियमो के पालन को मुस्तैद नजर आऐगें। चौकी इंचार्ज गुलाब सिह कंबोज के अनुसार सरकार से जारी गाइड लाइन के पालन को गंभीरता से कार्य किया जाऐगा साथ ही नव वर्ष के नाम पर होने वाले जश्न में अराजकता कतई बर्दाश्त नही की जाऐगी। साफ कहा की नियमों के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाऐगी।