= बाहरी क्षेत्रो से आकर क्षेत्र में रहने वालो का हो सत्यापन
= नेपाली मूल के श्रमिकों की भी एकाएक बड़ गई सख्या
(((कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
क्षेत्रवासियों ने उठाई सत्यापन अभियान तेज करने की मांग
= बाहरी क्षेत्रो से आकर क्षेत्र में रहने वालो का हो सत्यापन
= नेपाली मूल के श्रमिकों की भी एकाएक बड़ गई सख्या
(((कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
क्षेत्र में बाहरी लोगो बढ़ती आवाजाही से सत्यापन की मांग जोर पकड़ने लगी है। नेपाली मूल के श्रमिको का भी सत्यापन कराने की मांग उठने लगी है ताकी किसी भी घटना से बचा जा सके।
गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बाहरी मजदूरो के साथ ही फेरी व अन्य कारोबार से जुडे़ लोगो की आवाजाही तेज हो गई है। पुलिस टीम समय समय पर सत्यापन अभियान भी चलाती है बावजूद कई लोग बगैर सत्यापन के ही क्षेत्र में रहते है। नेपाली मूल के श्रमिको की संख्या में भी इजाफा हो रहा है ऐसे में स्थानीय लोगो ने सत्यापन अभियान में तेजी लाने की मांग उठाई है। स्थानीय लोगो के अनुसार बाहरी क्षेत्रो से आकर क्षेत्र में रहने वालो का सत्यापन जरुरी है ताकि किसी भी संभावित घटना से बचा जा सके। बगैर सत्यापन क्षेत्र में रहने वालो पर कार्रवाई की मांग भी उठाई है।