= बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में लगा नेत्र शिविर
= 60 ग्रामीणों की की गई आंखों की जांच
(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
13 ग्रामीणों के निशुल्क होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन
= बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में लगा नेत्र शिविर
= 60 ग्रामीणों की की गई आंखों की जांच
(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हास्पिटल चिलियानौला के तत्वाधान में खैरना बाजार के समीप स्वास्थ्य शिविर लगा। करीब 60 लोगों के आंखों की जांच की गई। 13 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिलियानौला स्थित अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ऑपरेशन निशुल्क होंगे।
चिलियानौला(रानीखेत) स्थित बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में सोमवार को खैरना बाजार के समीप नेत्र शिविर लगा। नेत्र विशेषज्ञ डा. नीतू मेहरा ने करीब 60 लोगों के आंखों की जांच की। 13 ग्रामीणों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल में ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में आसपास के भुजान, पातली, छडा़, लोहाली, गरमपानी,मझेडा़, डोबा आदि गांवों से ग्रामीण पहुंचे इस दौरान रघुवीर शमल, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राम सिंह आदि मौजूद रहे।