= क्षेत्र के आठ लोगो को भी दिया रोजगार
= मुख्य बाजार में स्थापित की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भाष्कर आर्या/ अंकित सुयाल की रिपोर्ट)

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से बनाया रोजगार का रास्ता
= क्षेत्र के आठ लोगो को भी दिया रोजगार
= मुख्य बाजार में स्थापित की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भाष्कर आर्या/ अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

कोरोना संकट से जहां तमाम लोगो के हाथ से रोजगार छीन लिया वहीं कुछ लोगो ने संकट की घडी में भी कुछ युवाओं ने खुद का रोजगार शुरु करने के साथ ही क्षेत्र के बेरोजगारों को भी रोजगार से जोड़ दिया। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से ऋण लेकर क्षेत्र के युवा ने मेरो पहाड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर आठ लोगो को भी रोजगार दिया है।
कोरोनाकाल के बाद से ही लोगो की जिंदगी बदल गई। बाहरी राज्यों में निजी कंपनियों में कार्यरत युवाओं को घर को रुख करना पडा़ तो व्यवसाय से जुडे़ लोगो को भारी नुकसान पहुंचा। कारोबार चौपट हो गया। बेतालघाट ब्लाक के सूदूर खलाड़ गांव के कैलाश बुधलाकोटी के हाथ से भी रोजगार चला गया। नोयडा से वापस गांव को रुख करना पडा़ पर कैलाश ने बिना समय गवाए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से पांच लाख रुपये के ऋण का आवेदन किया। ऋण की स्वीकृति के साथ ही कैलाश ने गरमपानी मुख्य बाजार में यूनिट स्थापित कर दी। वर्तमान ने क्षेत्र के आठ युवक युवतियां मैनुफैक्चरिंग यूनिट में फ्लैड मशीन के जरिए टी शट, हुड, जैकेट, लोवर, बच्चो की स्कूल डेस तैयार कर रहे है। मेरो पहाड़ मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट क्षेत्र की पहली ऐसी यूनिट है जहां अत्याधुनिक मशीनों से कपडे़ तैयार किए जा रहे है। यूनिट में तैयार उत्पाद रानीखेत, अल्मोंडा़,भवाली बाजार के साथ ही समीपवर्ती बेतालघाट, सुयालबाडी़, खैरना आदि बाजार में भी बेचे जा रहे है। कैलाश बुधलाकोटी के अनुसार जल्द ही कुछ और लोगो को रोजगार से जोडा़ जाऐगा।