= विभाग ने किया एक करोड़ रुपये का भुगतान
= ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया कार्य, विभागीय आदेशो की भी धज्जियां
= खस्ताहालत मोटर मार्ग में जान हथेली पर आवाजाही कर रहे ग्रामीण

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवो को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ठेकेदार की मनमानी से बदहाल हालत में है। गांवो के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार तीन बार चेतावनी पत्र जारी करने के बावजूद ठेकेदार अधूरे कार्य को पूरा नही कर रहा जबकि उसे करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। गांव के लोगो ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न किया गया तो फिर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाऐगा।

सरकार ग्रामीण क्षेत्रो को सड़क सुविधा से जोड़ने तथा बदहाल मोटर मार्गो की मरम्मत को लाखो करोडो़ रुपये का बजट स्वीकृत कर रही है।पर गांवो की सड़के बजट ठिकाने लगाने का जरिया बनती जा रही है।नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोना मोटर मार्ग में डामरीकरण व अन्य कार्यो के लिए सरकार ने करीब तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। कार्य शुरु होने से ही गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे।अब हालात यह है की पिछले एक वर्ष से मार्ग पर कार्य ठप है। जबकि संबंधित विभाग ठेकेदार को एक करोड़ रुपये का भुगतान भी कर चुका है। कई चेतावनी पत्र जारी किए जा चुके है पर संबधित ठेकेदार मनमानी पर आमादा है। रोड पर आवाजाही करने वाले नौडा़, ब्यासी, सिल्टोना, जजूला, बारगल, कफूल्टा आदि गांवो के लोग भी परेशान है। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता शंकर आर्या के अनुसार कई बार कहने के बावजूद ठेकेदार कार्य शुरु ही नही कर रहा। पत्र भी भेज दिए गए है पर कोई जवाब नही मिल रहा।बताया की सूचना उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गई है। ग्राम प्रधान भाष्कर आर्या, बीडीसी केशव आर्या, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, कमल सिंह, शांति देवी,भगवती देवी,जानकी देवी समेत तमाम ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।