= अब एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगी जनसभा
= शासन प्रशासन ने शुरू की तैयारी
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। इसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद बीते 14 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे थे। तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए चार स्थलों का मौका मुआयना किया। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार को अंतिम रूप दिया गया। तैयारी भी शुरू हो गई यहां तक की सड़कें भी बनने लगी पर अब एकाएक एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सभा कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस जगह वर्तमान में नुमाइश लगी है। प्रधानमंत्री की सभा के मद्देनजर मैदान में लगी नुमाइश को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।