= मशरूम उत्पादन के जरिए स्वरोजगार से जुड़ रही महिलाएं
= ग्राम पंचायत की खुली बैठक में अन्य योजनाओं पर भी चर्चा

(((विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के भवाली गांव में गांव की महिलाएं मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। गांव की करीब 12 महिलाएं मशरूम उत्पादन का कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में गांव के अन्य लोगों को भी मशरूम उत्पादन से जोड़ने पर चर्चा हुई।
ग्राम पंचायत की खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ज्योति बिष्ट ने की। ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्या ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बीते वित्तीय वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई। गांव में मशरूम उत्पादन योजना से जुड़ महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर खुशी जताई गई। उद्यान विभाग के राजीव कुमार वर्मा ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन व नर्सरी उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी बताया कि हिम्मोत्थान सोसायटी देहरादून के तत्वाधान में पॉलीहाउस में नर्सरी उत्पादन के लिए उपकरण व बीज आदि में सहयोग किया जा रहा है। एनआरएलएम योजना के ब्लॉक प्रबंधक कमलेश सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव में मशरूम उत्पादन का बेहतर कार्य किया जा रहा है। उत्पाद को बेहतर बाजार भी मिल रहा है जिससे गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। गांव के अन्य लोगों को भी योजना से जोड़ने का आह्वान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वंदना भट्ट, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।