= मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने से खतरे में आए मकान के आसपास शुरू हुआ सुधारीकरण का कार्य
= मकान स्वामी ने जताया समाचार पोर्टल का आभार
= समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
(((भीम बिष्ट/अंकित सुयाल/हरीश कुमार/दलिप नेगी की रिपोर्ट)))
बीते महीने हुई मूसलाधार बारिश से रामगढ़ ब्लाक के प्यूडा़ गांव में मुख्य सड़क से लगे भवन पर लगातार खतरा मंडरा रहा था। भवन स्वामी ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई। समाचार पोर्टल तीखी नजर ने भी प्रमुखता से मुद्दा उठाया। अब खबर का संज्ञान ले लोनिवि ने खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे मकान भी सुरक्षित हो चुका है।
नथुआखान -प्यूडा़ -मोना मोटर मार्ग पर स्थानीय पूरन सिंह ने कुछ वर्ष पहले मकान बनाया। बीते माह हुई मूसलाधार बारिश से उसके मकान को भारी नुकसान पहुंचा। पूरन सिंह ने आरोप लगाया था कि एक बिल्डर ने समीप बना कलमठ बंद कर दिया है जिससे उसके भवन को नुकसान पहुंचा है। बरसाती नाली भी बंद पड़ी है। कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुहार लगाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। लगातार सड़क पर यातायात होने से खतरा बढ़ता ही जा रहा था। बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने मामले को गंभीरता से लें जोर शोर से मुद्दा उठाया। समाचार की गूंज संबंधित विभाग तक पहुंची और अब सड़क पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया गया है भवन स्वामी ने भी समाचार पोर्टल का आभार जताया है।