= जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा खाम स्थित विद्यालय के समीप लगाया अतिक्रमण का आरोप
= नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप उठाई कार्यवाही की मांग
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा खाम स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर आदर्श विद्यालय की दीवार से मिलाकर अवैध निर्माण किए जाने पर रोष जताया है। निर्माण को ध्वस्त किए जाने की मांग उठाई । नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया गया।
भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप बताया की अवैध निर्माण की वजह से विद्यालय की खिड़कियां बन्द हो गई हैं। लिंटर भी अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण की जद में ले लिया है। कहा कि 16 दिसम्बर को तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से तथा 17 दिसम्बर को सहायक नगर आयुक्त से लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी उचित कानूनी कार्रवाई न होने की वजह से अतिक्रमणकारी के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी हैं। कहा कि अवैध निर्माण से खिड़कियां बन्द होने के कारण क्रॉस वेंटिलेशन के माध्यम से हवा और रोशनी नहीं मिल पा रही। मांग की गई कि अवैध निर्माण कार्य को तत्काल ध्वस्त करवाया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, कुमाऊं मंडल संरक्षक जीआर टम्टा, बीएल आर्या, जीआर आर्या, मोहम्मद इरशाद, रितिक कांत, हरीश लोधी, मोनू कुमार, विकास कुमार, बाल किशन राम, मोहम्मद फैसल, मनीष गौतम, मोहम्मद अकरम नंदलाल आर्य आदि रहे।