= अभिभावकों ने बीईओ को भेजा ज्ञापन
= अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती की उठाई मांग
= मामले को गंभीरता से न लेने पर आंदोलन का ऐलान
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश कुमार/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका का तबादला होने से विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे रह गया है। अभिभावकों ने बीईओ को ज्ञापन भेज विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती की मांग की है। बताया है की एकल शिक्षक होने से शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।
मल्ली पाली गांव के ग्रामीणों ने बीईओ बेतालघाट को ज्ञापन भेज बताया है की गांव में स्थित विद्यालय में तीस नौनीहाल अध्यनरत है। पहले विद्यालय में दो शिक्षिक तैनात थे पर बीते दिनो विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका का तबादला हो चुका है जिस कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। विद्यालय प्रंबधन समिति अध्यक्ष सरिता देवी के अनुसार विद्यालय के एकल शिक्षक के भरोसे होने से व्यवस्था बिगड़ते जा रही है। ग्राम प्रधान शेखर दानी, प्रेमा देवी, तारा देवी, दया देवी, ममता देवी, कमला देवी, पंकज कुमार आदि ने विद्यालय में तत्काल अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर मजबूरन आंदोलन शुरू किया जाएगा।