= आसपास के गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
= बेतालघाट गैस गोदाम होने से हो रही दिक्कत
= दो टूक चेताया गंभीरता से नहीं लिया गया मामला तो होगाआंदोलन

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/पंकज नेगी/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा क्षेत्र में गैस गोदाम स्थापित किए जाने की एक बार फिर पुरजोर मांग उठी है। क्षेत्र के व्यापारियों ने क्षेत्र में गैस गोदाम बनाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक कहा है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
गरमपानी, खैरना, सीम, सिल्टोना, बारगल,कफूल्टा, लोहाली, चमडिया, रातीघाट, कैंची, धनियाकोट, सिमलखा आदि क्षेत्रों को पूर्व में भवाली स्थित गैस गोदाम से रसोई गैस की आपूर्ति की जाती थी पर एकाएक बेतालघाट क्षेत्र में गैस गोदाम स्थापित कर वहां से गैस की आपूर्ति की जाने लगी जिससे आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी, पूरन लाल साह, वीरेंद्र बिष्ट, फिरोज अहमद, मनीष कर्नाटक, कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल आदि लोगों ने छडा़ क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर गैस गोदाम स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। कहा कि लोगों की मांग पर पूर्व में सर्वे भी किया जा चुका है वहीं भूमि भी चिन्हित की जा चुकी है बावजूद गैस गोदाम स्थापित नहीं किया जा रहा व्यापारियों ने संबंधित विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द छड़ा क्षेत्र में गैस गोदाम में स्थापित किए जाने को कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।