= धड़ल्ले से हो रही बिक्री से गांव का माहौल अशांत
= लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग

(((कुबेर जीना/ भीम बिष्ट/दीपक लटवाल की रिपोर्ट)))

थुआ ब्लाक क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जोरों पर
= धड़ल्ले से हो रही बिक्री से गांव का माहौल अशांत
= लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग
(((कुबेर जीना/ भीम बिष्ट/दीपक लटवाल की रिपोर्ट)))

गांवो में अवैध शराब तस्करी जोर पकड़ने लगी है। बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर थुआ ब्लॉक क्षेत्र में शराब तस्करी जोरों पर है। क्षेत्रवासियों ने शराब कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।
थुआ ब्लॉक क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है। गांव में शराब बिक्री से माहौल भी खराब होता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद शराब कारोबार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे गांव में अराजकता हावी है। शराब कारोबार में लिप्त लोग धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे हैं जिससे छोटे-छोटे नौनिहालों के भी नशे का आदी होने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शराब पीकर कई लोग गांव में उत्पात मचा रहे हैं जिससे गांव अशांत होता जा रहा है। लोगों ने क्षेत्र में शराब कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने तथा कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द शराब बिक्री पर अंकुश न लगाया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।