= ज्योग्याडी़ गांव की महिलाओं ने राजस्व उपनिरीक्षक को भेजा ज्ञापन
= गांव के ही व्यक्ति पर लगाया अराजकता का आरोप
= मामले में की कार्रवाई की मांग

(((दलिप नेगी/भाष्कर आर्या/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के ज्योग्याडी़ गांव में शराब पीकर गाली गलौज व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर गांव की महिलाओं ने राजस्व उपनिरीक्षक को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक कहा है कि यदि अराजकता पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ज्योग्याडी़ गांव की महिलाओं ने राजस्व उपनिरीक्षक को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज गांव के एक व्यक्ति पर शराब पीकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि गांव का दीवान गिरी आए दिन शराब पीकर अराजकता पर उतारू है लोगों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है यही नहीं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जिससे गांव का माहौल अशांत होता जा रहा है। महिलाओं ने राजस्व उपनिरीक्षक से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन में अनीता देवी, प्रेमा देवी, जानकी देवी, गंगा देवी, मनोज कुमार, आनंद आदि के हस्ताक्षर हैं।