= सुदूर थुआ ब्लाक क्षेत्र की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
= आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को प्रस्ताव तैयार

(((हरीश कुमार//पंकज भट्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों को मनरेगा योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा गया। ग्राम प्रधान ने ग्रामीण विकास को एकजुट होने का संकल्प दिलाया।
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर थुआ ब्लॉक गांव की खुली बैठक प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने की। बैठक के दौरान तमाम मुद्दे उठे। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई। ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। मनरेगा योजना तथा आपदा में हुए नुकसान की भरपाई को प्रस्ताव तैयार किए गए। कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन की देश में दस्तक पर ग्रामीणों को सजग रहने का आह्वान किया गया। बाहरी क्षेत्रों से गांव पहुंचने वालों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने की बात कही गई। ग्राम प्रधान ने ग्रामीण विकास को एकजुट होने की अपील की। इस दौरान गिरीश चंद्र , हरीश लाल टम्टा, ललित मोहन, पुष्पा देवी, तारा देवी, पिंकी देवी, बसंती देवी, पूजा देवी, ललित प्रसाद, किसान राम, गणेश चंद्र, दुर्गाराम आदि मौजूद रहे।