= अमृत महोत्सव के तहत रीठा में हुआ कार्यक्रम
= पूर्व सैनिको ने साझा किए भारत पाकिस्तान युद्ध के अनुभव
= सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहालों ने पूर्व सैनिको के साथ गरमपानी सभागार में मनाया विजय दिवस

(((भीम बिष्ट/दलिप नेगी/भाष्कर आर्या/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह हुआ।वक्ताओं ने कहा की सैनिको की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। कार्यक्रम में तमाम पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।गरमपानी सभागार में शिशु मंदिर के नौनीहालो ने देशभक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।

रामगाढ़ ब्लाक के नथुवाखान क्षेत्र के रीठा रामलीला मैदान में गुरुवार को पूर्व तथा वर्तमान सैनिकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक भीम बिष्ट ने कहा की वर्ष 1971 के युद्व में भारत माता के वीर जवानो ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।आज वीर सैनिको की वीरता व साहस के दम पर ही हम लोग खुली हवा में सांस ले रहे है।कार्यक्रम में करीब बीस से ज्यादा पूर्व सैनिको को शॉल देकर सम्मानित किया गया।पूर्व सैनिको ने भारत पाकिस्तान युद्व के तमाम किस्से सुनाए। मुख्य अतिथि जगदीश पाठक ने सैनिको को सम्मानित किया। इस दौरान कैप्टन रघुवीर सिंह,आरएसएस के जिला प्रचारक कमल जी,खण्ड प्रचारक हरीश जी,कुंदन चिलवाल,किसन सिंह, सुरेंद्र सिंह, आंनद नेगी, जगदीश तिवारी, हरीश सिंह, त्रिलोक सिंह, दीपक रैक्वाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।इधर गरमपानी सभागार में सरस्वती शिशु मंदिर के नौनीहालो ने देशभक्ति कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुति दी बाद में पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने विजय दिवस पर प्रकाश डाला।