= कई स्थानो के निरीक्षण के बाद लिया गया अंतिम फैसला
= प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, प्रशासनिक अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी तैयारियों ने लिया जायजा
(((हल्द्वानी से उदित चौधरी/संजय चौधरी की रिपोर्ट)))
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुमाऊं में होने वाली सभा के लिए स्थान का चयन कर लिया गया। गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होगी। प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, प्रशासन के अधिकारी व पार्टी पदाधिकारियो ने निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने सर्किट हाउस गौलापार में अधिकारियों के साथ बैठक की। हल्द्वानी व आसपास के स्थलों के बार में विस्तार से चर्चा हुई। पहले मिनी स्टेडियम हल्द्वानी व बेरीपड़ाव के खाली मैदान का निरीक्षण किया गया। इसके बाद गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम देखा गया। स्थितियों का जायज लिया लिया गया।
प्रभारी मंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धीराज सिंह की टीम ने दौरे के बाद गौलापार स्टेडियम तय किया गया।अब स्थल पर सभा को लेकर तैयारियो को अंतिम रुप दिया जाऐगा।