= बारगल गांव में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक
= जिला पंचायत सदस्य ने कई विकास कार्य जिला पंचायत के माध्यम से कराए जाने का दिलाया भरोसा
(((सुनील मेहरा/दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के बारगल ग्राम पंचायत में गांव की खुली बैठक में ग्रामीण विकास को एकजुट होने का संकल्प लिया गया। गांव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत सदस्य ने कई विकास कार्य जिला पंचायत के माध्यम से करवाने का भरोसा दिलाया।
बारगल गांव में ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक की अध्यक्षता में हुई ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बारगल कफूल्टा पेयजल पंपिंग योजना के शुरू ना होने से ग्रामीणों ने रोष जताया। आपदा में हुए नुकसान पर भी चर्चा हुई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने पेंशन, गौशाला, सुरक्षा दीवार आदि प्रस्ताव तैयार किए। पूर्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्य अंकित साह ने गांव के कई विकास कार्यों को जिला पंचायत के माध्यम से कराने की बात कही। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी आरडी पांडेय, उपप्रधान पुष्पा देवी, गोधन, हरि नंदन, चंदन, मनोहर सिंह, बालम सिंह, पुष्कर सिंह आदि मौजूद रहे।