= नीरज चौहान बने आम्रपाली चौकी इंचार्ज
=प्रकाश पोखरियाल भोटियापडा़व चौकी प्रभारी

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले के 27 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कई चौकियों पर नए प्रभारी बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा को गन्ना सेंटर, जितेन्द्र सिंह सोराड़ी को मुखानी, नीरज कुमार चौहान को आम्रपाली चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजपुरा चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल को भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी बनाया गया है। संजय बृजवाल को बेलपड़ाव, विजय पाल सिंह को मंडी चौकी, अमर पाल सिंह को मल्ला काठगोदाम, कृष्णा गिरी को आरटीओ, भूपाल राम पौरी को लामाचौड़, जगवीर सिंह को रामगढ़, मनोज कुमार को खेड़ा चौकी का प्रभार सौंपा गया है। प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया गया है। इसके अलावा तारा सिंह राणा को एसएसआई हल्द्वानी कोतवाली बनाया गया है।