= खुलेआम अराजकता से लोग दहशत में
= दो पक्षो में हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंचा
= दोनो पक्षो के लोग बाइको में सवार होकर पहुंचे
(((हल्द्वानी से टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अराजकता के माहौल से क्षेत्रवासी दहशत में है।अराजक तत्वो को पुलिस प्रशासन का रत्ती भर खौफ नही रह गया है। नवाबी रोड चौराहे से चंद कदम दूर पैट्रोल पंप के आगे दो पक्षो में चले लाठी डंडो से हर कोई सख्ते में आ गया।आधा घंटे खुलेआम तांडव चलता रहा। बाद में दोनो पक्ष मौके से हो हल्ला कर फरार हो गए। आसपास के लोगो ने इसे गुंडागर्दी करार दिया। मामला चर्चा का विषय बना रहा।
शनिवार शाम करीब पांच बजे के आसपास नवाबी रोड चौराहे के आसपास सब कुछ सामान्य था। कुछ देर बाद चौराहे से कुछ दूर स्थित पैट्रोल पंप पर कुछ युवको का जमावडा़ लगने लगा। कुछ युवा हाथ में लाठी डंडे लेकर जुटने लगे तभी कालाढूंगी मुखानी रोड की ओर से करीब आधा दर्जन बाईको में भी कुछ युवक लाठी डंडो से लैस होकर पहुंचे और पैट्रोल पंप में पहले से मौजूद युवाओं पर हमलावर हो गए। दोनो पक्ष एक दूसरे पर टूट पडे़। एकाएक दो पक्षो के भिड़ने से हड़कंप मच गया। काफि देर हंगामा होने के बाद एक पक्ष के लोग चले गए पर एक युवक दूसरे पक्ष के युवको ने पकड़ लिया। गाली गलौच के साथ उसकी पिटाई शुरु हुई थी की एक बार फिर दर्जनो युवक लाठी डंडो से लैस होकर मौके पर पहुंचे। दूसरे पक्ष के चंगुल से अपने साथी को छुडाकार अन्य युवको पर डंडो से ताबडतोड़ प्रहार शुरु कर दिए। बामुश्किल युवक हमलावर युवाओ के चंगुल निकलकर फरार हो गया। गुस्साए युवा यहीं नही रुके उन्होने एक बाईक पर भी ताबडतोड़ प्रहार किए और मौके से निकल गए। हंगामे से लोग घरो से बाहर निकल आए। जाम भी लग गया। चर्चा थी की विवाद थप्पड़ से उपजा था। हालांकि खुलेआम अराजकता से लोग सहमे से नजर आए। पुलिस प्रशासन की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही।