= गुणवत्ताविहीन कार्यो का लगाया आरोप
= कमजोर दीवार निर्माण से हाईवे से सटे गांवो पर जताया भूस्खलन का अंदेशा
= गुणवत्तायुक्त कार्य न होने पर आंदोलन का ऐलान

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ भवाली राजमार्ग पर किए जा रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ताविहीन निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा पंचायत प्रतिनिधियों ने रोष जताया है।जिलाधिकारी को भेजे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में एनएच प्रशासन की शह पर कार्यो में लापरवाही का आरोप लगाया। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ ले आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।

राजमार्ग सटे गंगोरी, मर्नसा, गंगरकोट, चोपडा़, काकडीघाट क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी नैनीताल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज हाईवे पर किए जा रहे कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की नेशनल हाईवे पर किए जा रहे कार्यो में एनएच प्रशासन की शह पर लापरवाही बरती जा रही है। जगह जगह हो रहे दीवार निर्माण के कार्यो में कच्चा पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं मिट्टी मिश्रित रेत मिला धडल्ले से दीवार निर्माण किया जा रहा है तथा गांवो के ठिक नीचे से गुजरने वाले हाईवे पर दीवारो की ऊंचाई भी काफि कम रखी गई है। जिससे भविष्य में गांवो में भूस्खलन का खतना भी मंडरा सकता है। काकडी़घाट से क्वारब तक चौडीकरण के कार्य से पहले ही गांवो को जाने वाले रास्ते भूस्खलन की जद में आ चुके है। पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कडी़ कार्रवाई की मांग उठाई है। चेताया है की मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी। ज्ञापन में ग्राम प्रधान मर्नसा भारती देवी, प्रधान गंगरकोट माया नेगी, प्रधान गंगोरी अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान चोपडा़ अजय आदि के हस्ताक्षर हैं।