= तेजी से फल-फूल रहा नकली माल बेचने का धंधा
= ग्राहकों को मनमाने दामों पर बेचा जा रहा
= पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर में बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचे जाने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नकली उत्पाद बेचने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
हल्द्वानी शहर में नामी-गिरामी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के प्रभात गुप्ता को लेकर पुलिस टीम बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंची। लाइन नंबर एक बनभूलपुरा स्थित इरफान कादरी कॉस्मेटिक व बैंगल स्टोर नाम की सौंदर्य प्रसाधन की दुकान पर छापा मारा जहां लैक्मै व एले18 के सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के सात सौ से ज्यादा नकली उत्पाद बरामद हुए। दुकान में मौजूद मो. जुनेद निवासी मोहल्ला खेड़ा, रम्पुरा, रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया गया इसके बाद टीम ने मून पैलेस नाम की दुकान में छापेमारी की जहां लक्मै लक्मै आईकॉनिक, काजल व लिपस्टिक आदि के चार सौ से अधिक नकली उत्पाद बरामद किए गए यहां से लाइन नंबर 17 आजाद नगर, बनभुलपुरा निवासी जावेद को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी टीम में उप निरीक्षक अमरपाल सिंह, विजय पाल सिंह, विजय कुमार, कमल पंत, हरि कृष्ण मिश्रा, हरभजन सिंह, साबिया अंसारी, विपिन नागर आदि शामिल रहे।