=अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में लगा है शिविर
= पुलिस टीम के ना होने से अपना रहे अड़ियल रवैया

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में कोरोना जांच शिविर स्थापित कर दिया गया पर बगैर पुलिस के यात्री मनमानी पर उतारू हैं। सैंपलिंग में तैनात कर्मचारियों के अनुसार यात्री जांच कराने में अड़ियल रवैया अपना रहे हैं। पुलिस टीम के ना होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद प्रदेश सरकार ने तमाम सीमाओ पर आरटीपीसीआर जांच जरूरी कर दी है इसी के तहत नैनीताल तथा अल्मोड़ा जनपद के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी है रोजाना लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर नमूने जुटाए जा रहे हैं। बुधवार को महज 93 लोगों के स्वैब के नमूने जुटाए गए। पहाड़ आवाजाही कर रहे सभी लोगों के आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए गए हैं पर पुलिस टीम के ना होने से सीमित जांच हो पा रही है। बॉर्डर पर ड्यूटी निभा रहे कर्मियों के अनुसार वाहनों को रोका जा रहा है पर कई वाहन चालक बिना रुके ही वाहन दौडा़ दे रहे हैं जबकि कई यात्री जांच कराने में आनाकानी कर रहे हैं। पुलिस टीम के ना होने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बॉर्डर पर पुलिस टीम की तैनाती की मांग उठाई ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। बुधवार को आरटीपीसीआर जांच करने वाली टीम में डा. विजय, भुवन जोशी, चेतन कुमार जोशी, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।