Breaking-News

ऑल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन ने पहुंचाई 26 परिवारों तक खाद्य सामग्री
लोगों से भी किया आगे आने का आह्वान

गरमपानी : कोरोना कर्फ्यू में जरूरतमंद परिवारों तक अब मदद के हाथ पहुंचने लगे हैं ऑल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन के सदस्य गांव गांव राशन आदि पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

बीते वर्ष लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के बाद अब कोरोना कर्फ्यू में भी ऑल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। बेतालघाट ब्लॉक के पांगकटारा, छडा़, तडी़, जिनौली, खलाड़ आदि गांवो में करीब 26 परिवारों को खाद्य राहत सामग्री पहुंचाई गई है।.ऑल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन के हेम तिवारी ने जरूरतमंदों की सूची उपलब्ध कराने का आह्वान लोगों से किया है ताकि समय रहते जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाई जा सके उन्होंने इसके लिए बकायदा मोबाइल नंबर भी जारी किया है। हेम ने 953690 9702 पर संपर्क करने की अपील की है।