Navodaya-Vidyalay

विद्यालय परिसर में गहराती दरारों पर गंभीर विद्यालय प्रबंधन
लखनऊ से नोएडा स्थित मुख्यालय पहुंची रिपोर्ट
संवेदनशील श्रेणी में पहुंचा विद्यालय व आसपास का क्षेत्र

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के अस्तित्व को बचाने के लिए विद्यालय प्रबंधन स्तर से कार्रवाई तेज हो गई है वहीं अब रिपोर्ट लखनऊ स्थित मुख्यालय से नोएडा स्थित मुख्यालय पहुंच गई है। उम्मीद है कि जल्द ही भूंधसाव की जद में आ रहे विद्यालय की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे।

हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) क्षेत्र में वर्षों पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय भवन का निर्माण हुआ। प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों से नौनिहाल जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं पर पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय परिसर में गहरी होती दरारें चिंता का विषय बन गई है। पूर्व में विद्यालय प्रबंधन ने दरारों को दुरुस्त किया पर समय के साथ-साथ दरारें गहरी होती चली गई। संकट गहराता देख विद्यालय प्रबंधन ने भूवैज्ञानिक से सर्वे को पत्राचार किया। भूवैज्ञानिक ने विद्यालय परिसर का गहनता से निरीक्षण कर इसे संवेदनशील श्रेणी में रखा। विद्यालय प्रंबधन को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि प्रशासनिक कक्ष, प्रधानाचार्य आवास, छात्रावास कक्ष आदि में दरारे बढ़ती ही जा रही हैं। चेताया कि यदि समय रहते सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए गए तो खतरा बढ़ सकता है। रिपोर्ट मिलने के साथ ही विद्यालय प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। आनन-फानन में रिपोर्ट लखनऊ स्थित मुख्यालय भेजी गई अब रिपोर्ट की गंभीरता को भाप रिपोर्ट नोएडा स्थित मुख्यालय पहुंच गई है। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह के अनुसार उच्चाधिकारी मामले पर गंभीरता से निगरानी रख रहे हैं। लखनऊ से रिपोर्ट अब नोएडा स्थित मुख्यालय पहुंच गई है। उम्मीद है कि जल्द ही सकारात्मक आदेश मिलेगा। प्राचार्य के अनुसार उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क भी साधा जा रहा है।